देहरादून -: ट्रांसपोर्ट बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रानीपोखरी थाने पर मीडिया से वार्ता करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा किया और बताया कि रानीपोखरी सीएससी सेंटर के संचालक विजय भट्ट निवासी रानीपोखरी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सीएससी सेंटर में दो व्यक्ति आये और बताया कि हम आपके खाते में 50000 रुपये डलवा रहे हैं आप हमें नगद दे दो जब मेरे अकाउंट में 50000 आए तो मैंने उन्हें 49500 नगद दे दिए। कुछ दिन बाद में जो अपने खाते से पैसे निकालने बैंक गया तो पता चला कि मेरा खाता होल्ड हो रखा है। जानकारी करने पर बैंक ने बताया ओर एक मोबाइल नंबर दिया था जिसको मेरे ओर से जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारा ज्योति रोड लाइन नाम से गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में ट्रांसपोर्ट का काम है ।हमारी कुछ मशीनें रोहतक हरियाणा से गोरखपुर उत्तर प्रदेश आनी थी। जिसके लिए हमने ऑनलाइन ट्रांसपोर्ट का नंबर ढूंढा था और किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से हम से 50,000 आपके खाते में जमा करा दिए थे। जब हमें पता चला कि यह फर्जी है और हमें कोई ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं की गई तो फिर मेरे ओर से आपके खाते को होल्ड कराया गया जिस कारण मुझे पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच की गई जिसमें दो अलग-अलग टीमें गठित कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की मदद से आसपास के संदिग्ध वाहनो व व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान 13 जनवरी को 7:30 बजे थाना भोगपुर रोड से मार्ग से संदिग्ध यह कार जाती हुई दिखी इसको रोककर उसमें सवार छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी छह आरोपित उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिसमें सत्यम सिंह, ऋषि राज सिंह, राहुल सिंह, रितिक चौहान, अंकित प्रताप सिंह, कृष्णेंद्र प्रताप सिंह है सभी 6 आरोपी 30 साल से कम उम्र के हैं।