देहरादून: करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। कुछ गोली उनकी कार पर लगी हैं, जिससे शीशा टूट गया। वहीं, नेता जी इस हमले में बाल बाल बच गए। वसंत विहार थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। करणी सेना के जिलाध्यक्ष अभिषेक ने वसंत विहार थाने में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात वह जीएमएस रोड स्थित एक दुकान पर चश्मा लेने गए थे। वहां से जैसे ही वह बाहर आए और कार के पास पहुंचे तो अज्ञात ने फायर कर दिए। हमलावर हाथ में बेसबाल बैट भी पकड़े थे।
कुछ गोलियां उनकी कार को भी लगी हैं, जिससे सीसा टूट गया। पुलिस आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थानाध्यक्ष वसंत विहार महादेव उनियाल के अनुसार, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।