फोटो फ्रेम बनाने की आड़ में मदरसे के कमरे को किराये पर लेकर बेच रहा था नशा, देखें कहाँ मारा टीम ने छापा

 ­देहरादून : हरिद्वार जनपद के कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मदरसे के कमरे से भारी मात्रा में नशे के कैप्शूल, टेबलेट व सिरप बरामद की गई है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है। यह छापेमार कार्रवाई औषधि नियंत्रण विभाग, विजिलेंस व स्थानीय थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से की है। छापा मारने वाली टीम के मुताबिक, आरोपी ने मदरसे का कमरा किराये पर लिया था। जहां वह फोटो फ्रेम बनाने की आड़ में नशे की तस्करी कर रहा था।

औषधि नियंत्रण विभाग के औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा ने अनुसार, टीम ने कमरे की तलाशी लेने पर मौके से 9000 ट्रामाडोल कैप्शूल, कोडिन सिरप की 100 शीशी व 1000 एल्कोजोरम की टेबलेट बरामद की है। जिस युवक को भी गिरफ्तार किया गया है वह कमरे में फोटो फ्रेम बनाने के नाम पर नशे का सामान बेचने का काम करता था। पकड़े गए आरोपी का नाम जुनैद आलम है, जो बूढ़ाहेडी का रहने वाला है। उसने पूछताछ में कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं। जिसमे सलमान भी शामिल है, वह भगवानपुर क्षेत्र का रहने वाला है। कमरे से हजारों की संख्या में टेबलेट और कैप्सूल के खाली पत्ते भी मिले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *