देहरादून : 2 सितंबर को वार्ड नंबर 01(मालसी) देहरादून में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दिनांक 18 से 23 अगस्त में पी. एल. रॉय. इंडोर स्टेडियम में आयोजित वाको इंडिया नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप – 2023 में 22 मसूरी विधानसभा के वॉर्ड नंबर 01, मालसी निवासी दो युवा खिलाड़ियों अनुज कुमार (गोल्ड मेडल) व आश्रय रावत ( सिल्वर मेडल ) को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता सुमेंद्र सिंह बोहरा “सुशांत” (पार्षद – वॉर्ड नंबर 01, मालसी ने दोनों खिलाड़ियों को व्यक्तिगत स्वरूप से सम्मानित करते हुए ₹20,000/ – ₹20,000/- की नगद धनराशि व शॉल भेंट कर उनके अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की तथा मालसी क्षेत्र व सम्पूर्ण उत्तराखंड का नाम अपने उत्कृष्ट खेल के माध्यम से रौशन करने हेतु आभार जताया।
अनुज कुमार (13 वर्ष) ने जहाँ किक बॉक्सिंग के किक बाईट व लाईट कॉन्टेक्ट इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया वहीँ, आश्रय रावत ( 20 वर्ष) ने कीक बॉक्सिंग के K1 इवेंट में सिल्वर पदक हासिल किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में मयंक रावत, मिलन रावत, रितेश राणा, रोहित क्षेत्री व रवि क्षेत्री उपस्थित रहे।