देहरादून : नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने ने अपने को हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बताया है। दिल्ली के रहने वाले आरोपी नितिन शर्मा उर्फ खालिद को एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पहले हिंदू था, लेकिन बाद में धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बन गया।
पुलिस के अनुसार जुलाई में पुलिस के फेसबुक पेज पर नितिन शर्मा नाम के यूजर ने नैनीताल में जगह-जगह बम धमाका करने की धमकी दी थी। उसने खुद को हिजबुल मुजाहिदीन का सदस्य बताया। इस परनैनीताल के तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को स्थानांतरित किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में पर्दाफाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया। एक टीम दस्तावेजीकरण व तकनीकी विश्लेषण और दूसरी आरोपी की तलाश में जुट गई।
26 अगस्त को उसे विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर मंगलवार देर रात एसटीएफ आरोपित को लेकर नैनीताल पहुंची। तल्लीताल थाना पुलिस के अनुसार, एसटीएफ और पुलिस टीम ने नितिन शर्मा उर्फ खालिद से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसने चार अक्टूबर 2022 को भी नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बम धमाके की धमकी दी थी। इसके बाद उसने इंटरनेट मीडिया पर जुलाई 2023 में फिर धमकी दी।