देहरादून : डौडूपलिंग फुटबाल क्लब देहरादून द्वारा आयोजित स्वर्गीय गुंघथंग टुसूलट्रिम 45वॉ एनिवर्सरी जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट 2023 देहरादून के क्लेमेनटाउन के टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड मे आयोजित किया जा रहा है, जिसमे जिले की बेहतरीन 12 टीम प्रतिभाग कर रही है।
बुधवार को पहला सेमीफइनल मुकाबला रायपुर इलेवन एफसी और गोरखा बिरगेड एफसी के बीच हुआ
एक तरफा मैच में गोरखा बिरगेड ने 4-1 से विजय हासिल की।
गोरखा की तरफ से गोल मारा मानव रावत ने 10, 35, 85वे मिनट मे, आशीष ने 80 मिनट मे, रायपुर की तरफ से एक मात्र गोल रोहित गुसाईं ने 83 मिनट मे मारा।
दूसरे सेमीफइनल कड़क मुकाबला हुवा जिसमे ठकुरी एफ सी ने दून वेली एफ सी को 3-2 से हराया
दून वेली की तरफ से अनुज ने 32 मिनट, अमन ने 84 मिनट मे मारा, ठकुरी की तरफ से राकेश ने 40 मिनट मे, राज ने 90 मिनट मे उसके बाद एक्स्ट्रा टाइम मे अंतिम समय मे ठकुरी टीम बेहतरीन खिलाडी सैड ने 95 मिनट मे 50 मीटर से शानदार गोल मारा और टीम को फाइनल मे पहुंचाया
टीमों ने प्रतिभाग किया
ग्रुप ए मे रायपुर इलेवन, डेकलिंग एफ सी, डी एस ए
ग्रुप बी मे दून वेली एफ सी, प्रेरणा एफ सी, आई पी एफ एफ सी, ग्रुप सी मे हिमालयन एफ सी, गोरखा ब्रिगेड एफ सी, पोंटा एफ सी, ग्रुप डी मे डी एफ सी, ठकुरी एफ सी, नई बस्ती एफ सी
टूर्नामेंट के टेक्निकल एडवाइजर / चीफ रेफरी डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत, नेशनल रेफरी सुरेन्द्र रावत, राजेंद्र पहाड़ी, राजेश खत्री, हर्षित, मैच कमीशनर तेजेंद्र गुरुंग, चीफ कोर्डिनेटर देवाशीष,, मैच इंस्पेक्टर संजय गुसाई, पूर्व इंटरनेशनल खिलाडी तामदिन और समस्त तिबतन परिवार मौजूद रहा, महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का है
प्रतियोगिता 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी
विजेता टीम को 50,000 और उपविजेता को 30, 000 नकद कैश के साथ ट्रॉफी से नवाजा जायेगा