देहरादून : भारत के गोल्डन ब्वॉय जेवलिन थ्रोअर (भालाफेंक खिलाड़ी) नीरज चोपड़ा ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) में गोल्ड मेडल जीत कर कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। फाइनल में नीरज 88.17 मीटर के साथ टॉप पर रहे। नीरज के छह अटेम्प्ट किए जिसमें एक फाउल, दूसरा 88.17 मीटर, तीसरा 86.32 मीटर, चौथा 84.64 मीटर, पांचवां 87.73 मीटर और छठा 83.98 मीटर रहा। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। चेक रिपब्लिक के जाकुब वेदलेच ने 86.67 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ ब्रोंज मेडल जीता। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में किसी भारतीय खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही उन्होंने पेरिस में वर्ष 2024 में होने जा रहे ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। नीरज ने पिछले साल सिल्वर मेडल जीता था। साथ ही ओलिंपिक में 120 साल में गोल्ड जीतने वाले वह पहले भारतीय एथलीट हैं। नीरज ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। उन्होंने 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। भारत ओलिंपिक में साल 1900 से शिरकत कर रहा है, लेकिन ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में नीरज से पहले किसी भारतीय ने मेडल नहीं जीता था। नीरज से पहले एथलेटिक्स में मिल्खा सिंह और पीटी उषा का अलग-अलग ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहे थे।