देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रात को पिस्तौल के बल पर व्यक्ति से बाइक लूटने वाले हरियाणा के दो युवकों को पुलिस ने उसने गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखजिन्दर उर्फ सुक्खू निवासी मौहल्ला खारखाना गली ग्रेवाल कालोनी थाना सीटी जिला सिरसा हरियाणा व शिव कुमार उर्फ गोलू निवासी खन्ना कालोनी बस स्टैण्ड वाली गली जिला सिरसा हरियाणा के रूप में हुई। जबकि तीसरा आरोपी अमरजीत उर्फ गूरी निवासी ग्राम खैरपुर जिला सिरसा हरियाना फरार है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तीनों आरोपी ने चंडीगढ़ में विदेश जाने के लिए आइलेट्स टेस्ट दिया था, लेकिन कम नंबर आने से वह रह गए। इस कारण वह विदेश नहीं जा पाए। इसके बाद उन्होंने कम समय में ज्यादा रुपए कमाने के लिए लूट की योजना बनाई और देहरादून आ गए। यहां प्रेमनगर क्षेत्र में उन्होंने किराए पर कमरा लिया और चोरी या लूट के लिए रैकी करने लगे। बीते सात अगस्त को तीनों मकान मालिक को बिना बताए चले गए। तीनों ने रात को बाइक सवार को रोका और पिस्तौल के बल पर उससे बाइक लूट ली। बाइक लेकर वह हरियाणा चले गए। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए पुलिस उनका पीछा करते हुए उनके गांव तक पहुंची और दो लोगों को दबोच लिया। तीसरे की तलाश की जा रही है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।