देहरादून: ऋषिकेश बसंतोत्सव का उद्घाटन मंगलवार श्री भरत मंदिर झंडा चौक में महापौर अनीता ममगाईं ने किया। इस दौरान साइकिल रेस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने रेस में शामिल प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 20 किलोमीटर की इस प्रतियोगिता में 150 छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इण्टरमीडिएट के छात्र सत्यम सिंह पहले, 11वीं के छात्र करन जायसवाल दूसरे और हाईस्कूल के छात्र उत्तम यादव तीसरे स्थान पर रहे। तीनों विद्यार्थी श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के हैं।
स्वर्गीय राम बाबू गोयल की स्मृति में आयोजित साइकिल रेस का की शुरुआत लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन के समक्ष हरिद्वार रोड से हुआ। तीनों विजेताओं को महापौर अनीता ममगाईं, पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय ने पुरस्कार स्वरूप साइकिल दी गईं। जबकि प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान ललित मोहन मिश्र, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय, उपनिरीक्षक डीपी काला, भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, विनय उनियाल, लायंस क्लब के अध्यक्ष रजत भोला आदि शामिल रहे।