देहरादून : ऋषिकेश से कुछ किमी की दूरी पर स्थित टिहरी गढ़वाल जनपद में पड़ने वाले नरेन्द्रनगर राजकीय पालिटेक्निक कॉलेज का नाम बदल दिया गया है। अब इस कॉलेज को गवर्नमेंट इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी नरेंद्रनगर के नाम से पहचाना जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 से यहां अब बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स (एआइ) के कोर्स संचालित होंगे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 60 सीट एवं आर्टिफिशियल इण्टेलीजेन्स में 30 सीट पर प्रवेश मिलेगा। तकनीकी शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को तकनीकी शिक्षा मंत्री और नरेंद्रनगर से विधायक सुबोध उनियाल ने अनुमोदित कर दिया है। एआइसीटीई के मानक के तहत इस संस्थान में स्टाफ की व्यवस्था भी की जाएगी। आपको बता दें कि इस संस्थान में टिहरी गढ़वाल जिले के आलावा पौड़ी, के यमकेश्वर, देहरादून के ऋषिकेश समेत विभिन्न क्षेत्रों के छात्र छात्राएं पढ़ते हैं।