देहरादून: उत्तराखंड में दवा समेत विभिन्न सामान की खरीद को लेकर टेंडर दिलाने का झांसा देकर पटियाला (पंजाब) के दवा कारोबारी से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में शहर कोतवाली में मुख्यमंत्री के पूर्व अनु सचिव समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में आज शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए जाएंगे। शहर कोतवाल राकेश सिंह गुसांई की ओर से पीड़ित को बयान देने के लिए बुलाया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसपी सिटी सरिता डोबाल को जांच सौंपी है।