देहरादून: सहसपुर स्थित मानसिक अस्पताल में भर्ती एक विदेशी नागरिक लापता हो गया, जिसे ढूँढने में पुलिस और खुफिया विभाग के हाथपांव फूल गए। इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में वह उसी आश्रम में मिला, जहां से वह अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह काफी दिनों से पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार में रह रहा था। दरअसल, मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई से पुलिस को सूचना मिली कि बेलारूस का एक विदेशी नागरिक KANSTANTSIN DZENISEVICH जो 13 जनवरी 2023 से जनपद हरिद्वार पायलट बाबा आश्रम में प्रवासरत था। प्रवास के दाैरान मानसिक रूप से अस्वस्थ होने पर आश्रम प्रबन्धक ने उन्हें जिला अस्पताल हरीद्वार भर्ती कराया गया था। जहां से 23 जनवरी देर रात्रि थाना सहसपुर अंतर्गत राजकीय मानसिक अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया। यहां से विदेशी नागरिक सोमवार सुबह अस्पताल प्रबन्धन को बिना बताए कही चला गया। स्थानीय सहसपुर थाना पुलिस / स्थानीय अभिसूचना उप इकाई ने विदेशी नागरिक को काफी ढूंढ़ा। बाद में वह पायलट बाबा आश्रम हरिद्वार में मिल गया।