देहरादून: मौसम विभाग और सरकार की चेतावनी के बावजूद कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। मानसून सीजन में नदी नाले, गदेरे सभी उफान पर हैं। कई बार अचानक से जल स्तर बढ़ रहा, फिर भी लोग नदियों और गदेरों में पिकनिक मनाने जा रहे हैं। बुधवार को रायपुर में सौंग नदी में गए तीन युवक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बीच में टापू पर फंस गए। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम के अनुसार, मोबाइल पर सिग्नल न होने के कारण युवक किसी को सूचना नहीं दे पाए। इसी बीच क्षेत्र में गश्त करने पहुंची पुलिस टीम की नजर जब युवकों पर पड़ी तो वह मदद के लिए गए। रात होने पर पुलिस ने मोबाइल की टॉर्च में एक घंटे का रेस्क्यू आपरेशन चलाया। युवकों के नाम मनोज कुमार व आयुष बेदवाल निवासी नकरौंदा देहरादून और राजन रावत निवासी घनसाली टिहरी गढ़वाल है।