
देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में मंगलवार रात भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। यहां पनियाली गदेरे के उफान पर आने के कारण तमाम जगहों पर घरों व दुकानों में मलबा और पानी घुस गया। गिवई गदेरे के उफान पर आने से दो बस गदेरे में बह गईं। इस दौरान विद्युत आपूर्ति ठप गईं। क्षेत्र की मालन, सुखरो व खो नदियों के साथ ही बरसाती गदेरे भी उफान पर हैं।
पनियाली गदेरे के उफान पर आने से देवी रोड पर पनियाली गदेरे में बनी पुलिया खतरे की जद में आ गई है। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान एसडीएम के माध्यम से पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सभी को अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
।