देहरादून: मंगलवार देर रात शासन ने 52 अधिकारियों के पदभार बदले हैं। इनमें दो आइएएस और 50 पीसीएस शामिल हैं। अपर सचिव नवनीत पांडेय को जिलाधिकारी चंपावत बनाया है, जबकि आइएएस विशाल मिश्रा से सीडीओ ऊधमसिंह नगर से नगर आयुक्त नगर निगम रुद्रपुर का पदभार हटाया है। उनकी जगह पीसीएस नरेश चंद्र दुर्गापाल को यह जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार देर रात जारी शासन के आदेश के तहत पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को एडीएम रुद्रप्रयाग, दीपेंद्र सिंह नेगी को एडीएम हरिद्वार, अशोक कुमार जोशी को एडीएम ऊधमसिंह नगर, शिव कुमार बरनवाल को एडीएम पिथौरागढ़ और फिंचाराम को एडीएम नैनीताल बनाया गया है।
पीसीएस मुकेश चंद रमोला को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी, अबरार अहमद को पौड़ी, विपिन चंद्र पंत को नैनीताल, नवाजिश खलीक को पौड़ी, शालिनी मौर्य को पौड़ी, मंजू को टिहरी, यशवीर सिंह को पिथौरागढ़, अमृता शर्मा को ऊधमसिंह नगर, चंद्रशेखर को अल्मोड़ा, आशीष चंद्र घिल्डियाल को रुद्रप्रयाग, श्रेष्ठ गुनसोला को पिथौरागढ़, मनोज सिंह गिल को पिथौरागढ़ व सुशील कुमार को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ के पद पर भेजा है। पूनत पंत को उप निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी, नैनीताल भेजा गया है।
नीलू चावला को उप निदेशक शहरी विकास बनाया गया है। इसके अलावा पीसीएस अजयवीर सिंह को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, आकाश जोशी को इसी पद पर चंपावत, गौरव पांडेय को ऊधमसिंह नगर, हरगिरी को देहरादून, अपर्णा ढौंडियाल को देहरादून, योगेश सिंह को देहरादून, बृजेश कुमार तिवारी को उत्तरकाशी, गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार, सीमा विश्वकर्मा को अल्मोड़ा, अनुराग आर्य को बागेश्वर, नंदन सिंह नगन्याल को अल्मोड़ा, मनीष कुमार सिंह को हरिद्वार, गौरव चटवाल को ऊधमसिंह नगर, प्रमोद कुमार को नैनीताल, लक्ष्मीराज चौहान को हरिद्वार, संदीप कुमार को टिहरी, कृष्ण नाथ गोस्वामी को नैनीताल, जितेंद्र वर्मा को बागेश्वर, देवेंद्र सिंह नेगी को रुद्रप्रयाग, प्रेमलाल को हरिद्वार, शैलेंद्र सिंह नेगी को टिहरी, सौरभ असवाल को चंपावत, नुपुर को पौड़ी और जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार के पद पर भेजा है।
पीसीएस पूरण सिंह राणा को महाप्रबंधक सिडकुल, मुक्ता मिश्रा को संयुक्त निदेशक शहरी विकास, मीनाक्षी पटवाल को उपायुक्त, राजस्व परिषद और अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी, शिप्रा जोशी को उप नगर आयुक्त रुद्रपुर ट्रांसफर किया है।