देहरादून : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक महिला पूर्व में कांवड़ लेकर हरिद्वार आई थी। यहां दो युवकों ने बंधक बनाकर करीब एक माह तक नशा कराकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया है। मामले में उत्तराखंड महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। हालांकि, महिला कांवड़ लेकर आई थी या किसी काम के चक्कर में रुड़की लाई थी, इस पर अभी विरोधाभास बना है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, महिला काम के लिए रुड़की में आई थी। यहां नदीम ने उसको काम दिलाने की बात कही और उसे साकिब निवासी ग्राम बरला थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी रुड़की रेलवे रोड के हवाले कर दिया। साकिब ने नशे की हालत में कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया। नदीम और साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।