देहरादून: लेखपाल भर्ती पेपर लीक प्रकरण में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकरण में पूर्व में राज्य लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को एसआइटी ने दीपक कुमार निवासी प्रह्लादपुर खानपुर और सौरभ प्रजापति निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दीपक जेल जा चुके राज्यपाल का साढ़ू है और सौरव संजीव दुबे का साला है। इन दोनों ने अभ्यर्थियों को लाने ले जाने और पेपर पढ़वाने में मुख्य आरोपियों की मदद की थी। उन्होंने बताया कि पेपर लीक प्रकरण के दिल्ली स्थित द्वारिका घटनास्थल को भी चिन्हित किया गया। यहां आरोपियों ने रिश्तेदारो को ले जाकर पेपर याद करवाया था।