देहरादून : इन दिनों बरसात और भूस्खलन ने लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित किया हुआ है। चार धाम यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है। वहीं मौसम को देखते हुए श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने एक अभिनव पहल की है। इसके तहत मार्ग बाधित होने पर चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले बीकेटीसी के विश्रामगृहों में तीर्थयात्रियों को मुफ्त में रुकने की व्यवस्था दी जाएगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के तहत वर्तमान में मानसून काल में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ व केदारनाथ धाम जा रहे हैं। भारी वर्षा के कारण कई बार सड़क मार्ग बाधित हो जा रहे हैं। ऐसी हालात में तीर्थयात्रियों को आवास के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी निर्देशित किया है कि बरसात के दौरान सड़क बाधित होने पर तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जाए। इसीलिए समिति ने ये कदम उठाया है।