देहरादून: मंगलवार को तहसील दिवस था। देहरादून सदर तहसील में जनसुनवाई चल रही थी। सभी अधिकारी फरियादियों की फरियाद सुनकर उनका निस्तारण भी कर रहे थे। तभी कारगीग्रांट से एक शख्स पहुंचा और तहसीलदार को फाइल में रुपए रखकर देने लगा। इसी बीच फाइल से कुछ रुपए नीचे गिर गए। यह सब देख वहां कर्मचारियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने आरोपी व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तहसीलदार सदर मोहम्मद शादाब की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने किसी परिचित की जमीन संबंधित फाइल लेकर वहां आया था। आरोप है कि उसने फाइल में साढ़े 17 हजार रखे थे।