देहरादून: गुरुवार सुबह पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर के समीप गजराज परिवार समेत कार्बेट टाइगर रिसेप्शन सेंटर के सामने हाईवे पर आ गए। जिस कारण दोनों तरफ से वाहन रोकने पड़े। हाथियों का झुंड खोह नदी से पानी पीकर आ रहा था। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने भी हाथियों के वीडियो बना उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया। पूर्व में हाथी कई वाहन चालकों को दौड़ा भी चुके हैं। वैसे हाथियों को छेड़ा न जाए तो बहुत कम चांस होता है कि वह अटैक करें। टस्कर जरूर नुकसान पहुंचा सकता है।