पुलिसकर्मियों पर पानी फेंक कस्टडी से फरार हुआ आरोपी, दारोगा और सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज


देहरादून: देहरादून के आइएसबीटी क्षेत्र के एक होटल से पंचकुला( हरियाणा) पुलिस की अभिरक्षा से धोखाधड़ी का आरोपी फरार हो गया। पंचकुला थाना पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उसे दून लाई थी। पंचकुला के एसआइ की शिकायत पर फरार आरोपी समेत एसआइ व सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी के अनुसार पंचकुला पुलिस चौकी सेक्टर-1 थाना सेक्टर-7 पंचकुला हरियाणा के एसआइ राकेश कुमार ने तहरीर दी है कि उन्होंने धोखाधड़ी में नामजद आरोपी प्रवीन कुमार निवासी गनोली गेट छछरोली जिला यमुनानगर हरियाणा को 14 जून को सहारनपुर जेल से अदालत में पेश कर पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपी के सह आरोपित विजय कुमार, नरेंद्र व अन्य की गिरफ्तारी की जानी थी। पूछताछ में प्रवीन कुमार ने बताया था कि सह आरोपित देहरादून बस अड्डा के आसपास किसी होटल में मिल सकते हैं। इस पर वह अपने साथी सिपाही सुरेंद्र कुमार के साथ आरोपी को लेकर 17 जून को देहरादून के आइएसबीटी स्थित एक होटल में ठहरे, जहां उन्होंने कमरा नंबर 106 किराए पर लिया। रात को आरोपी प्रवीन कुमार बाथरूम गया और जब बाहर आया तो वह अपने हाथ में प्लास्टिक जग में पानी भरकर लाया और पुलिसकर्मियों के मुंह पर पानी मार दिया। इसके बाद आरोपी ने एसआइ व सिपाही के साथ धक्का मुक्की की और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। धक्का मुक्की में पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिसकर्मियों ने प्रवीन कुमार को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग गया । इस मामले में आरोपी प्रवीन कुमार, एसआइ राकेश कुमार और सिपाही सुरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *