देहरादून। अब जोशीमठ में भूधन्साव को लेकर अपने स्तर से जानकारी साझा नहीं कर सकेंगी जाँघ एजेंसियां। केंद्र सरकार ने जोशीमठ भू-धंसाव की सूचनाओं पर सेंसरशिप लगा दी है। एनडीएमए के संयुक्त सलाहकार बिस्वारुप दास की ओर से सर्कुलर जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि जोशीमठ भूधंसाव के संबंध विभिन्न सरकारी संस्थाएं सोशल मीडिया पर अपने स्तर से आंकड़े जारी कर रही हैं। जनता के बीच इससे भ्रम पैदा हो रहा है। इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है। बता दें कि, जोशीमठ भूधंसाव का आकलन करने को एक विशेष समूह गठित किया गया है। सभी एजेंसियों के निदेशकों को निर्देशित किया गया है कि वे विशेष समूह की अंतिम रिपोर्ट आने तक मीडिया से कोई सूचना साझा न करें।