हरिद्वार : हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोल्ली गांव में मंगलवार देर रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों के पैर में गोली लगने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। बदमाश रुड़की के गणेशपुर और हरिद्वार में व्यापारी के यहां लूट की घटना में शामिल थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि चोल्ली गांव क्षेत्र में एक मकान के पास कुछ बदमाश खड़े हैं। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बदमाशों की घेराबंदी की। यह देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल में भेजा गया है । एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।