देहरादून: देहरादून हिमाचल हाईवे पर पड़ने वाले हरबर्टपुर में बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर घर जा रहे किसान से लूटपाट करने वाले बदमाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अमित कुमार निवासी आदर्श कॉलोनी सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वह धातु गैंग का हिस्ट्रीशीटर है। उसका साथी अविनाश उर्फ मोहित फरार चल रहा है। डीआईजी /एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, 23 मई को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जाटों वाला सहसपुर निवासी शेरदीन से पांच लाख रुपये लूट लिए थे। बुधवार को हिस्ट्रीशीटर अमित कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वह मुरादाबाद जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था। उसके खिलाफ उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा समेत कई राज्यों में 14 मुकदमें दर्ज हैं।
*विज्ञापन* ।