देहरादून : दिनांक ३० मई से ४ जून तक थाईलैण्ड में आयोजित थाईलैण्ड बैडमिंटन ओपन सुपर सिरीज़ में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत लिया है ।
लक्ष्य सेन कडा संघर्ष कर थाईलैंड खुली स्पर्धा के सेमीफाइनल में पराजित हुए।
अति संघर्षपूर्ण मैच में लक्ष्य सेन को जूनियर से ही अपने परम्परागत प्रतिद्वंद्वी विश्व उपविजेता थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न से थाईलैंड खुली सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा के सेमी फाइनल में १३-२१,२१-१७ व २१-१३ से हार का शामना करना पड़ा ।बैंकाक थाईलैंड में अपने अपार घरेलू दर्शकों के बीच दूसरे क्रम के कुन्लावुत वितिद्सर्न ने लक्ष्य सेन को सवा घंटे के रोमांचक मुकाबले में हराया ।कुन्लावुत व लक्ष्य के बीच में अभी तक ८ मुक़ाबले हो चुके है । कुंलावुत ने अभी तक ५ व लक्ष्य ने ४ मुक़ाबले जीते हैं।
क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने मलेशिया के लियोन जुन हाओ को सीधे सेटों मैं २१-१९ व २१-११ से हराया था ।
प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चीन के खिलाड़ी आल इंग्लैंड विजेता ली सी फ़िंग को भी सीधे सेटों में २१-१७ व २१-१५ से हराया था ।
लक्ष्य सेन ने कहा है कि काफ़ी संघर्ष पूर्ण मैच रहा लेकिन वे अगले टूर्नामेंट सिंगापुर ओपन में दमदार प्रदर्शन करेंगे ।
लक्ष्य सेन की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
ग्रह जनपद से नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, डॉक्टर दुर्गापाल,ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने लक्ष्य व उनके कोच व पिता डी के सेन तथा माता निर्मला धीरेन सेन को बधाई प्रेषित करते हुए आगामी टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है.