देहरादून : काबीना मंत्री ने कहा कि हमारे उत्तराखंड के मोटे अनाज से यहां कि माटी का प्रेम जुड़ा है। मंडवा और झंगोरा समेत अनेक पहाड़ी अनाज को सरकार ने प्रोत्साहन देने का प्रयास किया है। मंडवे की ब्रांडिंग के लिए राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र भेजा है। हमारा मंडवा देशभर के सरकारी कार्यक्रमों में जाएगा। 36 रुपए 50 पैसे प्रति किलो उसका समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। यह बातें उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तराखंड की ओर से आयोजित ईट राइट मिलेट मेले के उद्घाटन पर कहीं। मेला मुनिकीरेती के गढ़वाल मंडल विकास निगम के गंगा रिसार्ट में आयोजित किया गया। यहां सैकड़ों किसान और काश्तकार भी पहुंचे।
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एएस चौहान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष को मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारे मोटे अनाज को मान्यता दी गई है। स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज को लाभकारी माना गया है। सहकारिता के माध्यम से सरकार मोटे अनाज खरीद रही है। जिससे अधिक लोगों तक इसकी पहुँच बन सके।