देहरादून : जंगली जानवर के शिकार करने के आरोप में वन कर्मियों ने नवाबवाला छिद्दरवाला के राजकुमार को गिरफ्तार किया है। वन कर्मियों ने आरोपी के घर में डीप फ्रीजर में रखा साढ़े आठ किलो मांस भी बरामद किया गया। साथ ही देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। शिकार में संलिप्त दो अन्य तस्करों की वन कर्मी तलाश में जुटे हैं।
पार्क निदेशक डा. साकेत बडोला ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में यह मांस सांभर का लग रहा है। पुष्टि के लिए सैंपल लैब भेजा गया है। राजकुमार के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। राजकुमार के दो साथी राकेश और मुकेश निवासी साहबनगर की तलाश की जा रही है। राजकुमार के घर से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं। उनको भी वन कर्मियों ने कब्जे में लिया गया है। राजकुमार एक बैंक में गार्ड की नौकरी करता है, जिसके पास एक लाइसेंसी बंदूक भी है।