देहरादून : उत्तरकाशी जिले में पुरोला थाने और बड़कोट तहसील प्रशासन की टीम ने चौपड़ा कसलाना गांव में 100 नाली भूमि पर पोस्त की खेती नष्ट की। टीम के अनुसार अभी भी गांव से दूर छानियों में पोस्तकी खेती वह जारी है। प्रतिबंधित पोस्त की खेती करने वाले ग्रामीणों को चिन्हित किया जा रहा है। उसके बाद इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पोस्त को नशे के रूप में उपयोग में लाया जाता है। इसलिए सरकार ने इसके उत्पादन पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चोरी छिपे इसकी खेती करते हैं।