देहरादून : टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल थाना अंतर्गत बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे एक ट्रक पुनाणू से अंजनीसैण आते हुए रास्ते में रोड से 30 फीट नीचे खेत में पलट गया। जिसमें ड्राइवर समेत तीन व्यक्ति बैठे थे। गोविंद राम पुत्र महेश आनंद ग्राम बागवान उम्र 54 वर्ष (चालक), प्रकाश चंद्र पुत्र दीनदयाल बागवान उम्र 55 और दरमियान सिंह पुत्र खंडू सिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम जोगियाना घायल हो गए। तीनों को हल्की-फुल्की चोटें लगी हुई है जिन्हेंथाना हिंडोला खाल पुलिस द्वारा सीएचसी अंजनीसैण प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है।