देहरादून : डोईवाला के सत्तीवाला क्षेत्र में सुबह सुबह हाथी आबादी क्षेत्र में घुस गया। जिस कारण वहां हड़कंप मच गया। हाथी को अपनी ओर आता देख लोग भाग खड़े हुए। कई लोगों ने वीडियो भी बनाई और इंटरनेट पर वायरल कर दी। कुछ लोगों ने जब पत्थर मारकर उसे भगाने का प्रयास किया तो हाथी उन पर हमला करने के लिए दौड़ा। इस कारण डोईवाला दूधली मार्ग पर जा रहे वाहनों पर भी हाथी ने हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान एक स्कूटी पर जा रही स्थानीय युवती भी रुक कर वीडियो बनाने लगी जिसके पीछे भी हाथी दौड़ा जिस पर युवती स्कूटी छोड़कर भाग गई तो हाथी ने स्कूटी को छतिग्रस्त कर दिया। हाथी को मार्ग से जंगल की तरफ खदेड़ने के लिए वन विभाग ने आतिशबाजी कर हाथी को भगाने के प्रयास किए। इसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया ।