देहरादून: बंदरों के हमले में घायल एक महिला ने वन विभाग को पौने दो लाख का बिल थमा दिया। महिला ने पत्र भेज वन विभाग के अधिकारियों से बिल भुगतान की मांग की है। दरअसल, देहरादून के इन्दिरा नगर में रहने वाली 81 वर्षीय डॉ. विनोद बाला यादव विगत वर्ष दिसंबर माह में अपने घर के आंगन में लेटी हुई थीं। इसी दौरान उन पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। इस पर उनके पति और पड़ोसियों ने बंदरों को वहां से भगाया, लेकिन हड़बड़ी बंदरों से बचने के लिये जब वह भाग रही थीं तो उनका दायां पैर जख्मी हो गया। उसकी हड्डी फ़ैक्चर हो गई। तब से वह अस्पताल में थी। इसमें उनका काफी खर्च हुआ। उन्होंने अस्पताल के बिल समेत दवाइयों का बिल समेत कुल पौने दो लाख का बिल बनाकर वन विभाग को भेजा है। महिला ने प्रभागीय वन अधिकारी नितीश मणि त्रिपाठी को पत्र भेज बिल भुगतान की मांग की है।