देहरादून: चारधाम यात्रा पर इन दिनों बर्फबारी कुछ हद तक तीर्थ यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद उनका उत्साह कम नहीं हो रहा है। तीर्थ यात्री रात्रि लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सबसे अधिक बर्फबारी केदारनाथ धाम में हो रही है। मौसम के अलर्ट को देखते हुए समय समय पर केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक भी लगाई जा रही है। फिलहाल 15 मई तक केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। यहां धाम के आस पास पूरी तरह बर्फ जम गई है। इसके बावजूद तीर्थ यात्री यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, शासन प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि मौसम अनुकूल होने पर ही वह यात्रा पर आएं। मंगलवार को वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर पुनर्निर्माण सामग्री लेकर केदारनाथ पहुंचा। जिसको तीर्थ यात्रियों ने अपने फोन के कैमरे में कैद किया।