अंत्योदय कार्ड धारकों के एलपीजी आईडी की करें मैपिंग : रेखा आर्या

खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या

अंत्योदय कार्ड

देहरादून: खाद्य-आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को मुफ्त गैस रिफिल सिलेण्डर के संबंध में समस्त जिलापूर्ति अधिकारियों तथा ऑयल कंपनी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री आर्या ने अंत्योदय योजना को लेकर कहा कि योजना का सही प्रकार से क्रियान्वयन हो और पात्र लाभार्थी को ही सब्सिडी का लाभ मिले इस हेतु समस्त ऑयल कंपनियों द्वारा अभी तक जिन अंत्योदय कार्ड धारकों के एलपीजी आईडी
की मैपिंग नही की गई है, उसकी मैपिंग करायें और इसकी रिपोर्ट समस्त जिलापूर्ति अधिकारियों को उपलब्ध कराएं तत्पश्चात पूर्ति अधिकारी रिपोर्ट बनाकर निदेशालय स्तर को प्रेषित करें। ताकि विभाग इस संबंध में आगे की कार्यवाही करते हुए लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचा सके। कहा कि राज्य में कितने ऐसे राशनकार्ड धारक हैं जिनके गैस कनेक्शन एक्टिव हैं, अगर हैं तो क्या वह गैस ले रहे हैं अथवा नही, इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाते हुए मार्च 2023 तक बनाकर विभाग को भेजें। कहा कि अभी तक राज्य में इस योजना के अंतर्गत माह दिसंबर 2022 तक 1 लाख 48 हजार 411 निशुल्क गैस रिफिल सिलेंडर अंत्योदय कार्ड धारकों को उपलब्ध कराने के साथ ही सब्सिडी भी उनके खातों में भेज दी गई है।
राज्य सरकार द्वारा अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारको को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेंडर रिफिल निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।जिसके लिए आयल कंपनियों को धनराशि उनके खातों में एडवांस रोलिंग के रूप में दी गई है।स्कीम का लाभ केवल अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगा, जिनकी संख्या प्रदेश में करीब एक लाख 84 हजार है।इस योजना पर सालाना करीब 55 करोड़ का खर्चा आएगा। इस अवसर पर सचिव खाद्य ब्रजेश कुमार संत , उपायुक्त पीएस पांगती,आरएमओ सीएम घिल्डियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *