देहरादून: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डा. भारती प्रवीण पवार ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। देश का भविष्य हमारे युवा हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह बात शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में चल रहे दो दिवसीय यूथ-20 कंसल्टेशन समिट के अंतिम दिन बतौर मुख्य अतिथि कही।
केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. पवार ने कहा कि युवाओं की ताकत देश को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इतने बड़े देश में हमारे युवा हर क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। ओलंपिक में भारत की शान युवाओं ने ही बढ़ाई। इस सम्मेलन के माध्यम से निश्चित रूप से युवाओं को एक अलग प्लेटफार्म मिला है। प्रधानमंत्री की सोच भी यही रही है की हर क्षेत्र में युवाओं को बेहतर मंच प्रदान किया जाए। कहा कि प्रधान मंत्री देश को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहे है। खेलों इंडिया और स्वास्थ को लेकर यूथ- 20 जैसे कार्यक्रमों के जरिए देश विदेश के प्रतिभावान योवाओ को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभा को खेल स्वास्थ और अन्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान से युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर हैं।
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यूथ-20 कार्यक्रम में विभिन्न देशों के होनहार युवाओं के संवाद करने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योवाओ को आगे लाने के लिए लगातार देश में इस तरह के कार्यक्रम कर रहे है। वैश्विक मंच से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मौका दे रहे है। इस मौके पर एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह,एम्स की डीन एकेडमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर निगम ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं, नेशनल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएन गंगाधर, पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रोफेसर प्रोफेसर केके तलवार, एम्स मंगलगिरी के कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मुकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक प्रशासन एम्स ऋषिकेश लेफ्टिनेंट कर्नल एआर मुखर्जी, प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल आदि मौजूद रहे।