देहरादून : उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) और कोतवाली रामनगर पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान में रिचा फैक्ट्री काशीपुर रोड , रामनगर से लाखों रुपयों की धोखाधड़ी में करीब दो साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी जयप्रकाश डंडरियाल निवासी सल्ट ,अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार इनामी के विरुद्ध थाना रामनगर में मु.अ.सं. 510/2021 धारा 420 भा.द.वि. दर्ज हुआ था, जिसमें वह फरार चल रहा था। इसके द्वारा मुकदमा वादी प्रदीप कुमार नि0 पीरुमद्वारा, रामनगर की जमीन को बेईमानी व धोखाधड़ी से बेच कर लाखों रुपये का फ्राड किया गया था । इस सम्बन्ध में वादी के द्वारा कोतवाली रामनगर में इसके विरुद्व 30 अगस्त 2021 को 420 आईपीसी का एक मुकदमा लिखाया गया था। इसके विरुद्ध भिन्न-भिन्न न्यायालयों में भी मामले दर्ज हैं। इसके अलावा इस अपराधी के विरुद्ध थाना रामनगर में कई मुकदमे दर्ज हैं ।
गिरफ्तार इनामी ने पुलिस को बताया कि फरारी के दौरान वह देहरादून,दिल्ली, रामनगर इत्यादि जगह में रहा। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह पापड़ा व आरक्षी राजेन्द्र सिंह मेहरा व उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी (सर्विलांस) की प्रमुख भूमिका रही।