मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कफलानी
देहरादून : मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के पास स्विफ्ट कार खाई में गिर गई। कार में तीन युवक सवार थे। सूचना पर मसूरी कोतवाली पुलिस ने कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक की हालत गंभीर है, जिसको देहरादून रेफर किया गया। घायलों में आर्यन मलिक निवासी हकीकतनगर सहारनपुर, यश यादव निवासी सहारनपुर, करन नेगी निवासी ऋषिकेश शामिल हैं।