देहरादून:केदारनाथ धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की मदद के लिए रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस ने “ऑपरेशन मुस्कान” शूरू किया है। केदारनाथ धाम यात्रा पर आई बुजुर्ग रूपा देवी निवासी नागर पोस्ट विचारीपुर, जिला आगरा, उत्तर प्रदेश (70 वर्ष) घोड़े से पुलिस चौकी जंगल चट्टी के समीप वापसी के दौरान गिर गई थी। जंगलचट्टी पर नियुक्त होमगार्ड के जवान प्लाट्रून सार्जेंट केशर सिंह व होमगार्ड दिनेश चन्द्र द्वारा इस महिला का त्वरित रेस्क्यू कर अपने कन्धे पर उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगलचट्टी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उक्त महिला को परिजनों के साथ गौरीकुण्ड के लिए भेज दिया गया है। न केवल पुलिस जवान बल्कि यात्रा व्यवस्थाओं में लगे होमगार्ड व पीआरडी जवानों द्वारा भी निरन्तर लोगों की मदद की जा रही है।