देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल विकासखंड के कई गांव में इन दिनों बाघ की दहशत से ग्रामीण सहमें हुए हैं। यहां बाघ दो बुजुर्गों को अपना निवाला बना चुका है। बीते दिनों जिलाधिकारी कुछ गांव में रात्रि कर्फ्यू तक लगा चुके हैं। साथ ही स्कूलों की छुट्टी तक करवा चुके हैं। बाघ कई गांव में दिन में विचरण कर रहे हैं। इनकी संख्या एक से अधिक बताई जा रही है। बाघ दिन में भी मवेशियों पर हमला कर रहे हैं। गाय की बछिया पर दिन-दहाड़े बाघ ने हमला किया, लेकिन गाय ने हिम्मत दिखाते हुए उसे खदेड़ दिया। कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल विकासखंड के पापड़ी गांव का बताया जा रहा है। बता दें कि वन विभाग ने बाघ को पकड़ने को कुछ जगह पिंजड़े लगाए हैं, लेकिन अभी तक एक भी बाघ नहीं पकड़ा गया है।