देहरादून : देहरादून- हरिद्वार हाईवे पर रायवाला के मोतीचूर स्थित फ्लाईओवर से पैदल जा रहा युवक गिर गया। घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। इलाज के दौरान उसने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया।
थानाध्यक्ष रायवाला कुलदीप पंत के मुताबिक, मृतक की पहचान अमन (30 वर्ष) पुत्र जितेंद्र निवासी जोगीवाली गली, मंसा देवी मार्ग, हरिद्वार के रूप में हुई है। उसके परिजनों को सूचना दी गई है।