देहरादून: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में माहौल शांतिपूर्ण है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर पुलिस को अलर्ट किया गया है। विशेष रूप से मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस को गश्त करते हुए नजर बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहें न फैलाएं। हरिद्वार जिले की बुग्गावाला, काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात हरिद्वार जिले में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है।
![](https://monalexpress.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-17-at-3.20.51-AM-300x300.jpeg)
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले के बुग्गावाला,काली नदी चेक पोस्ट, नारसन बॉर्डर पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। यूपी से आने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके बाद उन्हें प्रदेश की सीमा में दाखिल होने दिया जा रहा है। वहीं, देहरादून के रायपुर थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें कमेटी के सदस्यों और प्रबुद्धजनों को अपने- अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था कायम रखने में योगदान देने की अपील की है।