देहरादून: पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लाक में गुलदार ने बुजुर्ग को निवाला बना लिया। रविवार को दिन में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग का शव घर से करीब 200 मीटर दूर नदी किनारे बरामद किया है। धुमाकोट थाना प्रभारी दीपक तिवारी के मुताबिक, भैड़गांव निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक रणवीर सिंह नेगी ( उम्र 80) गांव में अकेले रहते थे। रणवीर सिंह शनिवार शाम से घर में नहीं थे। रविवार दोपहर ग्रामीणों को उनका शव क्षतविक्षत हाल में गांव से करीब 200 मीटर दूर नदी किनारे पड़ा मिला।