देहरादून: केदारनाथ धाम यात्रा को सुगम संचालित करने के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने पैदल यात्रा मार्ग एवं धाम में की जा रही व्यवस्था और वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का हवाई जायजा लिया।
इसके बाद उन्होंने यात्रा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने यात्रा तैयारियों तथा केदारनाथ धाम में किए जा रहे पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं एससी लोनिवि राजेश शर्मा से कहा कि केदारनाथ धाम में जो भी पुनर्निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाए। इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कहा कि केदारनाथ में जो भी निर्माण सामग्री की आवश्यकता है उसे यात्रा शुरू होने से पूर्व प्राथमिकता से पहुंचाएं।