देहरादून: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में बढ़ते विवाद को रोकने के लिए बीते शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सीडब्ल्यूसी के सदस्य पीएल पुनिया उत्तराखंड पहुंचे। उन्हें पार्टी ने बतौर पर्यवेक्षक बनाकर उत्तराखंड भेजा है। देहरादून एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से ज्यादा बात नहीं की। विधानसभा चुनाव हारने के बाद से ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच यहां हार के कारणों को लेकर एक- दूसरे के विरुद्ध आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। कुछ दिन पूर्व वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट के जिस प्रकार से उत्तराखंड प्रभारी और संगठन को लेकर बयान सामने आए हैं, उनसे कांग्रेस असहज की स्थिति में है। बताया जा रहा है पुनिया पार्ती के सभी वरिष्ठ नेताओं से अलग अलग बात करेंगे। इस दौरान अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, पुनिया ने दल के सभी नेताओं को मीडिया के सामने अनावश्यक बयानबाजी से बचने की भी सलाह दी गई है।