माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या, पुलिस कस्टडी में तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

देहरादून: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। शनिवार रात दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए काल्विन अस्पताल ले जा रही थी। इसी दौरान गाड़ी से उतर कर दोनों चलते- चलते कुछ मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान तीन युवकों ने दोनों को गोली से भून दिया। सबसे पहले अतीक की कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई। तीनों आरोपी युवक फर्जी मीडिया कर्मी बनकर वहां आए थे। तीनों हमलावरों ने दोनों को मारने के बाद आत्मसमर्पण कर दिया। घटना के बाद प्रयागराज जिले की सीमा को सील कर दी गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के गठन के निर्देश भी दिए है। साथ ही योगी ने लोगों से अफवाएं ना फैलाने की अपील की है। योगी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। कोई भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश ना करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *