देहरादून : जोगीवाला माफी के पास सौंग नदी में नहाने के दौरान किशोर की डूबने से मौत हो गई। नदी तट पर रहने वाले गुर्जर परिवार ने किशोर को नदी से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे एम्स ऋषिकेश ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की पहचान रंजीत सिंह उम्र 17 वर्ष छिद्दरवाला थाना रायवाला के रूप में हुई है। वह अपने एक दोस्त के साथ नदी में नहाने गया था।