देहरादून: पौड़ी जिले में रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा मेलधार के तोकग्राम डल्ला के लड्वासैंण में बाघ ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।
ग्राम डल्ला के लड्वासैण तोक निवासी वीरेंद्र सिंह (66) गेहूं बांधने के लिए रस्सी लेने को घर से करीब 100 मीटर दूर खेत में गए थे। वहां घात लगाकर बैठे बाघ ने वीरेंद्र पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद महिलाओं ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने का प्रयास किया, लेकिन वह पीछे नहीं हटा। ग्रामीणों ने मशालें जलाई और आगे बढ़े तो बाघ झाड़ियों में घुस गया। ग्रामीण किसी तरह वीरेंद्र सिंह तक पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाघ ने चेहरा व सिर का कुछ हिस्सा खा दिया था। ग्राम प्रधान आशा देवी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाघ सक्रिय है। वन विभाग को भी सूचना दी गई, कोई कार्रवाई नहीं हुई।