देहरादून: हरिद्वार जनपद में बीते रविवार को मतलबपुर गांव से लापता एक व्यक्ति का शव पुलिस ने गुरुवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आसफनगर झाल से बरामद किया गया। वह बैंक में कर्मचारी था। उसकी बाइक सोमवार को सोलानी पार्क के पास से बरामद हुई थी। मामले में पूर्व बैंक कर्मचारी समेत तीन लोगों पर अपहरण में मामला दर्ज हुआ था। शव मिलने पर परिजनों और ग्रमीणों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया।
गंगानगर कोतवाली क्षेत्र में मतलबपुर गांव का विक्रम सैनी रुड़की की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। रविवार शाम उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया था, जिसके बाद वह घर से चला गया था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। परिजन के अनुसार,शाम साढ़े सात बजे के करीब बैंक कर्मी ने बहन को फोन करके बताया था कि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे है। इसके बाद फोन बंद हो गया था।