देहरादून : देहरादून जनपद के प्रेमनगर स्थित विंग नंबर -1 में घर में अकेली रह रही 78 वर्षीय वृद्धा मंजीत कौर की हत्या कर दी गई। पुलिस को देर रात मामले का पता पड़ोसियों और महिला के भाई की सूचना पर चला। महिला के गले पर गहरा कट का निशान है। मंजीत कौर एफआरआई से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। कई साल पहले उनका पति से तलाक हो गया था। दो बेटियों की उन्होंने शादी कर दी थी।
एक दिल्ली तो दूसरी फरीदाबाद में रहती हैं। बुधावार को दिल्ली वाली बेटी दिन से अपनी मां को फोन कर रहीं थी लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। चिन्ता होने पर उसने देहरादून में अपनी मां के पड़ोसियों को फोन किया और अपनी मां की कुशलक्षेम जानने को घर भेजा। पड़ोसी जैसे ही घर के अंदर गए तो देखा कि मन्जीत कौर जमीन पर पड़ी हैंं और फर्श पर खून फैला हुआ है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि फारेन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं। साथ ही घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खन्गाले जा रहे हैं।