देहरादून: मसूरी में सोमवार देर रात माल रोड पर स्थित होटल वैली व्यू की चौथी मंजिल पर बने स्टोर रूम में आग लग गई। हालांकि, इसमें जनहानि नहीं हुई है। करीब दो घंटे बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा।
होटल स्वामी राघव मदान ने बताया की होटल में कुल 20 कमरे हैं। 8 कमरों में 18 पर्यटक ठहरे थे। जिस कमरे में आग लगी उसको स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था और इसमें फोम के गद्दे रखे हुए थे। शॉर्ट सर्किट से गद्दों ने आग पकड़ ली।