देहरादून : पुलिस ने एक टाटा सूमो से 90 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 36 लाख बताई जा रही है। यह गान्जा विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से टाटा सूमो की छत की सीलिंग में छिपाकर ले जाया जा रहा था। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने डोईवाला के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व डीआइजी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने सोमवार को श्यामपुर रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान विशाखापट्टनम से तस्करी कर लाए गए 90 किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया है। तस्करों ने टाटा सूमो की छत की सीलिंग को मॉडिफाई कर वहां गान्जा छिपाया हुआ था।पुलिस ने रोहित निवासी केशवपुरी बस्ती राजीव नगर थाना डोईवाला देहरादून, मनजीत निवासी प्रेमनगर बाजार थाना जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने पुलिस को बताया गया वह दिनेश यादव जो कि पीर बाबा की मजार केशवपुरी बस्ती डोईवाला में रहता है। उसके लिए काम करते हैं, उसने ही हमें यह गाड़ी दी गई थी। जिसको लेकर दोनों विशाखापट्टनम गए थे। इस माल को उन्हें ऋषिकेश, मुनिकीरती एवं लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सप्लाई करना था। मामले में दिनेश यादव की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।